मान सम्मान प्राप्ति के लिए उपाय शिव मंदिर में कीजिए एक काम |
वैसे तो हर व्यक्ति जीवन में मान सम्मान प्राप्ति के लिए सब कुछ करता है पर शिव मंदिर में किया गया छोटा सा उपाय आपको मान सम्मान यश कीर्ति वैभव दिला सकता है |
आइये जानते है क्या है वो उपाय जिसको करने मात्र से जीवन में यश मिलना प्रारंभ हो जाता है |
उपाय :-
आप रोज़ शिव मंदिर में जाते होंगे और भगवान शंकर को जल भी समर्पित करते होंगे परन्तु आप जल चढाने के बाद खाली लोटा ही मंदिर से वापस ले आते होंगे |
आपको क्या करना है जब आप शिव मंदिर में जल चढ़ाए तब आपको कुछ जल चढ़ाने के बाद लोटे में झेल लेना है फिर उसी जल के लोटे में तीन उंगलिया डालकर थोडा सा जल शिवमंदिर में जो भगवान् शंकर का "त्रिशूल" होता है उस पर उन तीनो उंगलियों से स्पर्श करवा देना है
उसके बाद वापस उंगलियों को लोटे के जल से स्पर्श करवा देना है
अब आपको थोडा सा जल लेकर आचमन करना है उसके बाद बचा हुआ जल घर पर लेकर आना है उस जल को अपने घर में सभी जगह छिड़क देना है |
आप देखेंगे की कुछ ही समय में आपके घर में समाज में आपका मान सम्मान बढ़ना प्रारंभ हो जायेगा आपका यश वैभव सब कुछ अपने आप बढ़ने लग जायेगा |
देवाधिदेव भोलेनाथ पर विश्वाश रखकर इस उपाय को जरुर कीजियेगा | जानकारी को आगे तक शेयर कीजियेगा |
.png)
0 टिप्पणियाँ