मात्र 4 दिन में होगी मनोकामना पूर्ण प्रदोष के दिन कीजिये ये उपाय
![]() |
पंडित प्रदीप जी मिश्रा अपनी कथा में कुछ न कुछ उपाय बताते है जिससे सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाये
इसी क्रम में पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने एक छोटा सा उपाय बताया है जिसको करने मात्र से आपकी मनोकामना मात्र 4 दिन में पूरी हो जाएगी |
किसी भी उपाय को करने के लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है और कुछ विधि होती है |
इस उपाय को करने के लिए आपको किस किस सामग्री की आवश्यकता होगी वो जानते है
सामग्री:-
बेलपत्र , लाल चन्दन
उपाय विधि :-
आपके पास इस उपाय को करने के लिए बेलपत्र और लाल चन्दन होना चाहिए , अगर लाल चन्दन की लकड़ी हो तो आपको उसको तोड़कर उसका चन्दन पाउडर बना सकते है नही तो आप बाज़ार से भी लाल चन्दन खरीद सकते है
आपको लाल चन्दन का पाउडर लेना है उसको एक कटोरी में डालना है उसके बाद शिव मंदिर के लिए प्रस्थान कर देना है मंदिर पहुचने के बाद आपको लाल चन्दन को भगवन शिव के शिवलिंग पर लेप करना है आपको शिव लिंग पर लाल चन्दन का लेप करने के साथ साथ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम मंत्र का जप करते जाना है
जब लाल चन्दन का लेपन शिवलिंग पर हो जाये तो उसी लाल चन्दन में से जो शिवलिंग पर लगा हुआ है उसमे से कुछ चन्दन अपनी कटोरी में ले लेना है
अब आप जो बेलपत्र लेके आये थे उस बेलपत्र की बिच वाली पत्ती पर आपको ॐ लिखना है उसी लाल चन्दन से जो आपने शिवलिंग पर से लिया था
अब आपको इस बेलपत्र को बेलपत्र के वृक्ष के निचे जाके अपने मन की मनोकामना बोलते हुए बेलपत्र के पेड़ की जड़ में रख देना है और सच्चे भाव से श्री शिवाय नमस्तुभ्यम मंत्र का जप करते हुए मनोकामना बोलनी है
आपकी मनोकाना इस उपाय से मात्र 4 दिन में ही पूरी हो जाएगी

0 टिप्पणियाँ